सामाजिक संगठन इंडियन मुस्लिम्स फॉर सिविल राइट्स के चेयरमैन मोहम्मद अदीब ने आईएएनएस से बातचीत में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी की बैठक को लेकर कहा कि हमने वहां रिक्वेस्ट की थी इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट की तरफ से कि ये एक मुस्लिम संगठन है और 2013 का जो अमेंडमेंट आया था उसका मैं मेंबर था तो हमें इसका मौका दिया जाए तो उन्होंने मुझे बुलाया था लेकिन वहां जाकर हमें असहमति हुई क्योंकि हम तो सिर्फ मेरिट पर बात करने गए थे। ये पूरी तरह असंवैधानिक है। इसके अलावा मौलाना तौकीर रजा के बयान पर उन्होंने कहा कि तौकीर रजा साहब ने जो कहा वो हकीकत है, RSS और BJP का मकसद यही है, मुझे हैरत है कि अपने उन लोगों से जो जाने के ख़ौफ़ से या किस मकसद से खामोश हैं या फिर वो आज भी BJP और RSS के साथ हैं मैं समझता हूं कि मेरी कौम को चाहिए कि उनको बॉयकॉट करें, रिश्ते तोड़ें अगर आज के दौर में भी वो इस हुकूमत की हिमायत करता है तो कम से कम मैं तो बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा। इसके अलावा हिमाचल में मस्जिद निर्माण के विरोध पर मोहम्मद अदीब ने कहा कि मैं तो ओवैसी इस बात से इत्तेफाक करता हूं लेकिन मैं सिर्फ ये नहीं कह रहा हूं कि मत बांटो मोहब्बत लेकिन जब हम पर ज़ुल्म होता है तो बोलो तब तो मुसलमान का नाम लेने से डरते हैं लोग मुसलमान को राजनीतिक दल अपने देश भर नहीं बिठाती, मुसलमान को टिकट नहीं देते।
#mohammedadeeb #imcr #jpc #indianmuslimforcivilrights #rss #bjp