Mukhtar Abbas Naqvi ने Congress को PM Modi से गठबंधन चलाने की सीख लेने की दी सलाह

IANS INDIA 2025-02-10

Views 0

दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "जब तक वो (इंडी गठबंधन) अपने टूटते गठबंधन के मूल कारण को नहीं खोजते, तब तक वो इस तरह की कहानियां लिखते-पढ़ते रहेंगे, लेकिन उनका राजनीतिक पतन इसी तरह जारी रहेगा। वास्तविकता यह है कि इस गठबंधन का नेतृत्व करने वाली पार्टी कांग्रेस के पास न तो इसके लिए परंपरा है और न ही स्वभाव। यही कारण है कि एक के बाद एक सहयोगी दल गठबंधन से खुद को अलग कर रहे हैं। जब गठबंधन का नेतृत्व करने वाली पार्टी संपत्ति की बजाय बोझ बन जाती है जब वह ताकत की बजाय समस्या बन जाती है तो यही परिणाम होता है। दूसरी बात यह है कि वो अपना पूरा दिन मोदी जी को कोसने में बिताते हैं, सुबह से रात तक उनके बारे में झूठ फैलाते हैं। कम से कम उन्हें उनसे कुछ तो सीखना चाहिए। गठबंधन को कैसे साथ लेकर चला जा सकता है।"

#Saamana #SaamanaMarathiNewspaper #ShivSena(ubt) #Congress #IndiAlliance #RahulGandhi #BJP #PMModi #MukhtarAbbasNaqvi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS