Ranveer Allahbadia के मामले पर Shaina NC ने दी तीखी प्रतिक्रिया | Samay Raina

IANS INDIA 2025-02-10

Views 161

मुंबई, महाराष्ट्र: यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया पर माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केस दर्ज होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना की नेता शायना एनसी ने कहा कि अश्लीलता कोई फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन नहीं है। आपको लगता है कि ये आपके बोलने का अधिकार है तो जो फ्रीडम ऑफ स्पीच एनक्रोच करता है किसी और पर तो स्वाभाविक रूप से जब वायलेशन होते हैं तो कानूनी रूप से एक्शन भी लिया जाएगा। वहीं परीक्षा पे चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा बहुत महत्वपूर्ण है और मैं प्रधानमंत्री जी को अभिनंदन देना चाहूंगी कि उन्होंने इसको समझा है। मैं इसमें प्रधानमंत्री की तारीफ करना चाहूंगी। इसके अलावा दिल्ली चुनाव नतीजे, संजय राउत के बयान और मणिपुर के सीएम के इस्तीफे को लेकर भी शायना ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#shainanc #ranveerallahbadia #shivsena #freedomofexpression #parikshapecharcha #manipur

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS