IANS Exclusive: मुंबई, महाराष्ट्र: प्रकाश झा, अदिति पोहनकर और बॉबी देओल ने अपनी सीरीज़ 'आश्रम' पर चर्चा की। उन्होंने वेब सिरीज में अपने किरदारों के बारे में विस्तार से बताया और खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें आगे के सीज़न की योजना के बारे में कुछ पता नहीं था। प्रकाश ने बॉबी के साथ एक नए प्रोजेक्ट की भी जानकारी दी।
#Aashram #PrakashJha #AaditiPohankar #BobbyDeol #WebSeries #IndianCinema