Vinesh Phogat पर की गई अपनी पोस्ट को लेकर Yogeshwar Dutt ने IANS से की बातचीत

IANS INDIA 2025-03-31

Views 3

रोहतक, हरियाणा: पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए कहा कि अंहकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं। विनेश ने इस प्रकार से मेडलों को गंगा में बहाने और भारत सरकार के अवार्ड्स को जमीन पर रखना उनका अपमान किया था। योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में मेडल ना लाने को लेकर देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि एक खिलाड़ी की गलती होती है वेट को सही तरीके से ना रखना। विनेश ने इस प्रकार से मेडलों को गंगा में बहाने और भारत सरकार के अवार्ड्स को जमीन पर रखकर उनका अपमान किया था विनेश से सवाल करना चाहिए वो क्यों ओलंपिक मेडल से चूकी।

#YogeshwarDutt #VineshPhogat #Wrestling #Olympics #SportsControversy #IndianAthletes #RespectMedals #IndianGovernment #SportsEthics #AthletePride #WrestlingIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS