भीषण गर्मी-गहरे समुद्र में मछली पकड़ने पर लगी रोक की वजह से आसमान छू रही हैं मछली की कीमतें

ETVBHARAT 2025-05-03

Views 10

चेन्नई: तमिलनाडु के तूतुकुडी में न सिर्फ पारा लगातार बढ़ रहा है, बल्कि मछली की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.मछली पकड़ने वाली मशीनी नौकाओं पर लगी दो महीने की रोक की वजह से अलग-अलग तरह की मछलियों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. आमतौर पर गर्मियों में मछली के संसाधन कम होते हैं, इसलिए कीमतें बढ़ गई हैं.

इसके अलावा पावरबोट्स के प्रवेश पर प्रतिबंध है. कई खरीदारों की शिकायत है कि मछलियों की कीमतें उनकी पहुंच से बाहर हो गई हैं. इसके बावजूद वे छुट्टियों के दौरान अपनी पसंदीदा किस्म की मछलियां खरीद रहे हैं. बता दें कि तमिलनाडु में हर साल मछली प्रजनन के सीजन के दौरान गहरे पानी में मशीनी नावों द्वारा मछली पकड़ने पर रोक लगा दी जाती.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS