India-Pakistan Ceasefire : बाड़मेर में फिर ब्लैक आउट घोषित, हवाई हमले की आशंका

Patrika 2025-05-11

Views 44

जयपुर। भारत—पाकिस्तान तनाव के बीच बाड़मेर में हवाई हमले की आशंका को देखते हुए पूर्णत: ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है। देर शाम बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट समेत अन्य स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े चार बजे बाड़मेर में ड्रोन हमले की जानकारी सामने आयी। उत्तरलाई एयरबेस के नजदीक ड्रोन का मलबा मिला है। सुबह स्थानीय लोगों ने धमाकें की आवाज सुनी और उसके बाद पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। सुबह करीब सात बजे के बाद मलबा हटाया गया है। उधर, जैसलमेर में भी कुछ संदिग्ध सामान मिलने की सूचना के बाद प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है। हालांकि अन्य बॉर्डर जिले जोधपुर, हनुमानगढ़, फलोदी समेत अन्य जिलों में हालात सामान्य है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS