बिलासपुर में आयोजित आचार्य प्रशांत के लाइव सेशन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, जाना योग का महत्व

IANS INDIA 2025-06-21

Views 6

बिलासपुर, छत्तीसगढ: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आचार्य प्रशांत जी का विशेष लाइव सेशन आयोजित किया गया। जिसमें योग को श्रीमद्भागवत गीता के दृष्टिकोण से समझाया गया। यह लाइव कार्यक्रम गोवा से प्रसारित हुआ और पूरे देश के 30 से 35 शहरों में आईनॉक्स और पीवीआर जैसे सिनेमाघरों में दिखाया गया। बिलासपुर के PVR Rama Magneto इस इवेंट का लाइव प्रसारण किया है। आचार्य प्रशांत को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में आए लोगों ने बताया कि आचार्य प्रशांत ने योग को गीता के माध्यम से समझाने का काम किया है। योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

#InternationalYogaDay, #YogaDay, #YogDiwas, AcharyaPrashant, #Bilaspur, #Chhattisgarh, #India 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS