Uddhav और Raj Thackeray के साथ आने पर राजनीति गरम, Congress और BJP हमलावर

IANS INDIA 2025-07-05

Views 17

महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने का एक चैप्टर जुड़ गया। दरअसल शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे करीब 20 साल बाद एक ही मंच पर दिखाई दिए। दोनों ने मंच से दमदार भाषण दिए और एक दूसरे को गले भी लगाया। दोनों नेताओं ने हमेशा साथ रहने का वादा भी किया। लेकिन ठाकरे भाईयों के साथ आने पर राजनीति भी होने लगी है। दोनों भाईयों के साथ आने पर कांग्रेस और बीजेपी हमलावर है।

#maarathivijaydiwas, #उद्धव ठाकरे, #उद्धवठाकरेकाभाषण, #उद्धवठाकरेकाबयान, #मराठीविजयदिवस, #मराठीविजयदिवसरैली, #thackeraybrother, #uddhavthackeray, #rajthackeray, #maarathi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS