बस्तर में बाढ़ के बाद भी जोखिम में जान, पुल टूटा तो लकड़ियों और तार के सहारे चढ़ रहे बच्चे

ETVBHARAT 2025-08-31

Views 8

बीजापुर: बस्तर में आई बाढ़ से कई गांव का संपर्क टूट गया है. कई पुल-पुलिए पानी में बह गए. इसका असर अब आम जनजीवन के साथ बच्चों की पढा़ई पर भी पड़ा है. कई इलाकों में मकानों के साथ पुल-पुलियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इसके चलते कई मार्ग पूरी तरह कट गए हैं. दर्जनों गांवों का आपस में संपर्क टूटा हुआ है. लोग सीढ़ी या लकड़ी और केबल तार की मदद से पुल चढ़ और उतर रहे हैं. लोगों के साथ ऐसा ही जोखिम स्कूली बच्चे भी उठा रहे हैं. बीजापुर-बारसूर-चित्रकोट सड़क पर माडर नाले से इस तरह का एक वीडियो भी सामने आया है.

माडर नाला पर बना वर्षों पुराना पुल का आधा हिस्सा बह गया. यहां रेका गांव से स्कूली बच्चे 2KM दूर रेकावाया स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जाते हैं. स्कूल आने जाने के बीच यह माडर नाला पड़ता है. पुलिया टूटने पर गांव वालों ने जुगाड़ जमाते हुए बल्लियों के साथ केबल तार को खींच रखा है. इन्हीं के सहारे बड़े ही नहीं बच्चे भी चढ़ और उतर रहे हैं. यह जोखिम भरा है, बावजूद बच्चे स्कूल ऐसे ही जोखिम उठाकर जा रहे हैं.

बस्तर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का पीसीसी अध्यक्ष ने किया दौरा, गाइडलाइन से हटकर स्पेशल पैकेज देने की मांगGround Report: बारिश बाढ़ से कराह रहा बस्तर, मांदर गांव में भीषण तबाही, जीवन हुआ बर्बादबस्तर में बाढ़ का कहर, घर की दीवार गिरने से महिला की मौत, एक दिन पहले जान बचाने पहाड़ चढ़ा था परिवार

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS