मोहाली, पंजाब: एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू और एक्टर शीजान खान ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग टीवी शो 'गंगा माई की बेटियां' के बारे में बताया, साथ ही दोनों कलाकारों ने कहा कि इस बार दोनों की जोड़ी काफी अलग होने वाली हैं। अमनदीप सिद्धू ने अपने किरदार स्नेहा के बारे में बताया कि वह बहुत जिद्दी है। उसे जो चाहिए वह चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा कि वह रियल लाइफ में भी अपने किरदार से काफी मेल खाती हैं। वहीं, इस बीच एक्टर शीजान खान ने अपने किरदार सिद्धु के बारे में बात करते हुए कहा कि वह मां का लाडला है। जितनी दुनिया उसकी मां से उसे दिखाई है वह उतनी ही दुनिया जानता है और उतनी ही दुनिया उसने देखी है।
#AmandeepSidhu #AmandeepSidhuInterview #AmandeepSidhuExclusiveInterview #AmandeepSidhuNewShow #AmandeepSidhuUpcomingShow #IANS #IANSExclusiveInterview #AmandeepSidhuIANSInterview #AmandeepSidhuIANS #ExclusiveInterview #SheizaanKhan #SheizaanKhanInterview #SheizaanKhanExclusiveInterview #SheizaanKhanNewShow #SheizaanKhanUpcomingShow