राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में चुनावी जनसभा कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी पीएम मोदी पर कुछ ऐसा बोल गए..जो देश के प्रधानमंत्री के लिए कहीं से भी शोभा नहीं देता। राहुल गांधी ने मंच से कहा कि, आप पीएम मोदी से वोट के लिए नाचने को कहेंगे तो पीएम मोदी नाचते भी नजर आएंगे। अब राहुल गांधी के इस बयान पर एनडीए और बीजेपी के नेता हमलावर हैं और राहुल की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कह रहे हैं।
#rahulgandhi, #pmnarendramodi, #rahulgandhimuzaffarpur, #rahulgandhiinmuzaffarpur, #biharelections, #muzaffarpurnews, #biharnews