Masaba Gupta ने अपने बर्थडे के पर शेयर किया प्यारा फैमिली moments, फैंस बोले “Cutest post of today”

IANS INDIA 2025-11-02

Views 7

इंडियन फैशन डिजाइनर और एक्टर मसाबा गुप्ता ने हाल ही में अपने बर्थडे के खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी सिम्पल खुशियों की झलक शेयर की है। पोस्ट में एक प्यारा सा वीडियो है, जिसमें उनकी मां और वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता, बिस्तर पर बैठी हैं और बड़े प्यार से अपनी नन्ही नातिन मतारा को को 'ॐ' बोलना सिखा रही हैं। अगली स्लाइड में कुछ केक दिख रहे हैं, जिनमें एक स्ट्रॉबेरी केक भी था। मसाबा को फिल्म व फैशन जगत से उनके दोस्तों ने उनके बर्थडे पर ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ दीं हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मसाबा ने साल 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की और अक्टूबर साल 2024 में दोनों एक बेटी, मतारा, के पेरेंट्स बने।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS