बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय सियासत में कई सवाल उठ रहे हैं। क्या इस फैसले के पीछे पाकिस्तान और चीन की कोई भूमिका है? क्या यह सब मुहम्मद यूनुस से जुड़ी राजनीतिक खींचतान का हिस्सा है? कई रिपोर्टों और विश्लेषणों में ऐसे दावे किए जा रहे हैं, जिनसे क्षेत्रीय भू-राजनीति और भी जटिल होती दिख रही है। भारत में रह रहीं हसीना की सुरक्षा, बांग्लादेश की राजनीति और पड़ोसी देशों की रणनीति... इन सभी पर अब बड़ी बहस जारी है। इस वीडियो में पूरे मामले की तह तक जाकर हर एंगल समझाया गया है।
#SheikhHasina #BangladeshPolitics #PakistanChina #MuhammadYunus #Geopolitics #SouthAsiaUpdate #BangladeshNews #IndiaBangladesh #PoliticalCrisis #BreakingNews