swm: यहां रोडवेज बसों में पैनिक बटन नाकाम, दावे हुए फेल

Patrika 2025-11-18

Views 10

सवाईमाधोपुर. महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर रोडवेज बसों में लगाए गए पैनिक बटन अब ठप पड़े हैं। करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए इस सिस्टम की हालत ऐसी है कि जरूरत पड़ने पर दबाने पर भी कोई मदद नहीं मिलती। हालात यह है कि सवाईमाधोपुर डिपो की लगभग सभी बसों में पैनिक बटन बंद पड़े है। ऐसे में रोडवेज बसों में महिलाओं की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों के बीच लगाए गए पैनिक बटन अब सिर्फ दिखावे की चीज बनकर रह गए हैं, इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी आंखें मूंदे बैठे हैं।

दो साल पहले निगम ने महिला यात्रियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए सभी बसों में ये सिस्टम लगाया था। हालत यह है कि इनमें से अधिकतर बटन खराब हैं या निष्क्रिय पड़े हैं। सवाईमाधोपुर डिपो की पुराने मॉडल की रोडवेज बसों में भी पैनिक बटन काम नहीं कर रहे है। ऐसे में सफर के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ और बदमाशी की घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बसों में बंद मिले पैनिक बटन

उधर, रोडवेज बसों में पैनिक बटन को लेकर राजस्थान पत्रिका टीम ने सोमवार को कॉमर्स कॉलेज के सामने केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर पड़ताल की तो हालात बदतर नजर आए। परिसर में खड़ी चार बसों में पैनिक बटन खराब मिले। गौरतलब है कि रोडवेज की बसो में हर सीट पर पैनिक बटन लगाए गए थे, जो वर्तमान में बंद पड़े है।
करोड़ों खर्च, लेकिन देखरेख नहीं

राजस्थान पथ पविहन निगम की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2023 में रोडवेज की बसों में जीपीएस आधारित पैनिक बटन लगाए गए थे। इसमें बटन दबाने पर सीधा सिग्नल निगम मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम और संबंधित डिपो तक पहुंचना था, जिससे पुलिस को तुरंत अलर्ट भेजा जा सकें। अब हाल यह है कि कई बसों में बटन दबाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती।
समय पर नहीं हो रही मॉनिटरिंग व देखभाल
सुरक्षित सफर करने के प्रशासन ने लाखों रुपए खर्च करके रोडवेज की बसों में पैनिक बटन लगाए थे। यह बड़े शर्म की बात है कि अधिकारियों की लापरवाही और देखरेख के अभाव में ये बटन अब शोपीस बन गए है। पैनिक बटन के खराब होने से बस के स्टॉफ को समय पर यात्रियों की पीड़ा की सूचना नहीं लग पाती है।
................................

इनका कहना है...

मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जाती है। पैनिक बटन खराब होने की सूचना पर कार्रवाई की जाती है। अगर कहीं से किसी बटन खराब होने की सूचना व शिकायत मिलने पर खराब पैनिक बटन को ठीक करवाया जाएगा।
दिलीप शर्मा, कार्यवाहक प्रबंधक, सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS