जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी अपने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने जिहाद को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिहाद मुल्क के लिए जरूरी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को मालूम होना चाहिए जिहाद क्या होता है और कितनी तरह का होता है और जिहाद एक पवित्र शब्द है। मदनी के इस बयान को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं...एनडीए नेता मदनी पर हमलावर हो गए हैं तो विपक्ष की इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं...कांग्रेस नेता जिहाद को देश के जरूरी बता रहे हैं, तो उद्धव की शिवसेना मदनी को बीजेपी की B Team करार दे रही है।
#GirirajSIngh, #MaulanaMahmoodMadani, #jamiatulemaehind, #maulanamahmoodmadani