भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक राजनीति में सोमवार को एक अहम मोड़ देखने को मिला, जब नितिन नबीन ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (National Executive President) के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। यह कार्यक्रम न सिर्फ औपचारिक था, बल्कि इसमें पार्टी की भविष्य की रणनीति के संकेत भी साफ दिखाई दिए।
#NitinNabin #BJP #BJPHeadquarters #WorkingPresident #Delhi #Politics #BJPNationalExecutivePresident
~HT.410~