विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी VB–G Ram G लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों सदनों में बिल को पेश किया। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। वहीं बिल पास होने के बाद टीएमसी सांसदों ने कड़ाके की ठंड में 12 घंटों तक धरना प्रदर्शन किया। विपक्ष के प्रदर्शन को बीजेपी नेताओं ने ड्रामा बताया है।
#VBG_RamG_Bill #ViksitBharat #EmploymentMission #RuralLivelihoods #LokSabha #RajyaSabha #ShivrajSinghChouhan #OppositionProtest #TMCProtest #BJP #ParliamentPolitics #IndianPolitics #PoliticalNews