Opening VO: पूरे उत्तर भारत को इस वक्त कड़ाके की ठंड ने कैद कर रखा है। पहाड़ी इलाके तो छोड़िए मैदानी क्षेत्रों में भी बर्फ-बारी जैसी ठिटुरन हो रही है। दिल्ली, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा छा रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं, ये ठंड अब लोगों के लिए जी का काल भी बन चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर और कड़ाके की ठंड का कहर देखने को मिल रहा है।
ठंड के चलते यहां बांदा में एक किसान और एक युवक की मौत हो चुकी है। उधर, कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में यूपी के कई जिलों में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है। वहीं, लोगों से बेवजह घरों से न निकलने की अपील की गई है। घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट लगा दी गई है।
Closing VO: वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में इन दिनों कंपकंपी बढ़ने लगी है। यहां लोगों को गलाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है। कई जगहों पर सड़कों के किनारे लोग आग तापते नजर आए। दिल्ली में हवा के कारण तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है। आईएमडी के अनुसार, 25 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। वहीं, 100 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। सड़कों पर कम विजिबिलटी होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
उधर, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रहा है। सफेद बर्फ की चादरों ने ढके शहर ने जहां सैलानियों को लुभाया है। वहीं यातायात में बाधाएं भी बना दी है। आने वाले कुछ दिनों तक बर्फबारी का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। बात करें कश्मीर की तो रविवार को बर्फबारी और बारिश के साथ जोरों की ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है। घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी का दौर जारी रहने की उम्मीद है।
#ColdWave #DelhiColdWave #BiharColdWave #UPColdWaveDeaths #Fog #TrainDelays #DelhiWeather #BiharWeather #UttarPradeshWeather #WinterWeather #UPMeinSardiKaKahar #UPMeinSheetlahr #MeerutSchoolsClosed #AmbedkarNagarSchoolsClosed #UPMeinKohra
Also Read
Haryana School Close: शीतलहर के बीच इस दिन से बंद होंगे स्कूल, विंटर ब्रेक से पहले मिलेंगी इतनी छुट्टियां :: https://hindi.oneindia.com/news/haryana/haryana-school-close-amid-cold-wave-winter-holiday-start-this-day-haryana-mein-kab-band-honge-school-1454806.html?ref=DMDesc
Rajasthan Weather Today: प्रदेश में शुष्क मौसम के साथ कोहरे की दस्तक, शीतलहर और बारिश पर भी IMD का अपडेट :: https://hindi.oneindia.com/news/rajasthan/rajasthan-weather-today-19-december-2025-jaipur-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-forecast-cold-wave-1453218.html?ref=DMDesc
Lucknow School Timing Change: लखनऊ में दो दिन कोहरा ढाएगा कहर! क्या बदला स्कूल का टाइम?- चेक करें यहां :: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/lucknow-school-timing-change-due-to-temperature-aqi-fog-and-cold-wave-know-dm-guideline-news-hindi-1452745.html?ref=DMDesc
~HT.318~