ललित मोदी और विजय माल्या का लंदन से आया ये वीडियो देख पूरा देश हैरान है! क्या भारत के सबसे बड़े भगोड़े अब सरेआम भारतीय सिस्टम और सरकार का मज़ाक उड़ा रहे हैं? जानिए इस वायरल वीडियो के पीछे का पूरा सच। सोशल मीडिया पर ललित मोदी और विजय माल्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने भारतीय राजनीति और कानूनी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। यह वीडियो 22 दिसंबर को लंदन में विजय माल्या के जन्मदिन के मौके पर शूट किया गया है, जिसे ललित मोदी ने खुद पोस्ट किया। इस वीडियो में भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कारोबारी न केवल एक साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं, बल्कि कैमरे के सामने हंसते हुए खुद को 'भारत का सबसे बड़ा भगोड़ा' कह रहे हैं।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे ललित मोदी और विजय माल्या जाम उठाकर भारत सरकार और सिस्टम की खिल्ली उड़ा रहे हैं। यह वीडियो उस सिस्टम के मुंह पर तमाचे की तरह है जो सालों से इन भगोड़ों को भारत लाने की कोशिश कर रहा है। ललित मोदी ने इस वीडियो को 22 दिसंबर को पोस्ट किया और 23 दिसंबर को यह खबर मीडिया की सुर्खियों में छा गई। इस वीडियो में दोनों की बेफिक्री यह सवाल खड़े करती है कि क्या इन पर कानून का कोई डर नहीं है?
इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या है जिसने तहलका मचा दिया? सरकार और विपक्षी दलों की इस पर क्या प्रतिक्रिया है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए वनइंडिया हिंदी की यह खास रिपोर्ट।
About the Story:
A shocking video of fugitive businessmen Lalit Modi and Vijay Mallya has surfaced from London. Celebrating Mallya's birthday, the duo was seen mocking the Indian government and the judicial system, calling themselves the biggest fugitives. The video was posted by Lalit Modi on 22nd December and has sparked massive outrage in India.
#LalitModi #VijayMallya #BreakingNews #OneindiaHindi #LondonParty #IndianFugitives
Also Read
Vijay Mallya: कौन है ललित मोदी की पार्टी में माल्या के साथ दिखी 'मिस्ट्री गर्ल'? क्या कर ली है तीसरी शादी? :: https://hindi.oneindia.com/news/india/who-vijay-mallya-mystery-girl-married-for-the-third-time-lalit-modi-party-pics-viral-hindi-1456618.html?ref=DMDesc
ED ने किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व कर्मचारियों के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बहाल की :: https://hindi.oneindia.com/news/india/ed-restores-over-rs-300-crore-for-ex-employees-of-kingfisher-airlines-011-1453214.html?ref=DMDesc
Sabarimala Temple Controversy: 'सोने की चोरी' का महारहस्य उजागर! अचानक क्यों उछला भगोड़े विजय माल्या का नाम? :: https://hindi.oneindia.com/news/india/sabarimala-gold-theft-case-vijay-mallya-donation-controversy-in-kerala-politics-news-in-hindi-1406191.html?ref=DMDesc
~HT.410~