Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में आज मातम और गुस्से का माहौल है। देश के सबसे स्वच्छ शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन जब इस त्रासदी पर कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से सवाल किया गया, तो वे संवेदना जताने के बजाय पत्रकार पर ही भड़क गए। उन्होंने कैमरे के सामने 'फोकट का सवाल' और 'घंटा जानते हो' जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
#KailashVijayvargiya #IndoreNews #MPPolitics #OneindiaHindi #Satire #KailashVsJournalist #BatKand
~HT.96~PR.250~