अमेरिका के मिनियापोलिस में हुई एक सनसनीखेज शूटिंग की घटना ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वाहन के न रुकने पर ICE एजेंट्स द्वारा गोली चलाए जाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना ने ट्रंप दौर की इमिग्रेशन पॉलिसी, कानून प्रवर्तन की भूमिका और बल प्रयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में हम बताएंगे कि ICE एजेंट्स कौन होते हैं, मिनियापोलिस शूटिंग में अब तक क्या सामने आया है, और क्यों अमेरिका में इस मामले को लेकर विरोध और राजनीतिक बहस तेज हो गई है।
#ICEAgents #MinneapolisShooting #TrumpNews #USChaos #ImmigrationPolicy #PoliceBrutality #BreakingNews #USNews #OneIndiaHindi #WorldNews
~HT.318~ED.108~