ईरान में पिछले कुछ दिनों से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें अब तक राजधानी तेहरान में 217 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शन आर्थिक संकट, महंगाई और राजनीतिक असंतोष के खिलाफ शुरू हुए थे, लेकिन अब पूरी तरह राजनीतिक आंदोलन बन गए हैं। लाखों लोग सड़कों पर उतरे, सरकारी इमारतें जलीं, और सेना-पुलिस पर हमले हुए। ईरान के सुप्रीम नेता खामेनेई ने अमेरिका और ट्रंप को दोषी ठहराया, जबकि ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए शासन को चेतावनी दी। देशभर में इंटरनेट बंद, गिरफ्तारियां और हिंसा जारी हैं, और दुनिया की निगाहें ईरान पर टिकी हैं।
#IranProtests #IranUnrest #AliKhameneiProtests #AntiKhameneiMovement #IranDemonstrations #TehranProtests #IranianOpposition #RezaShahPahlavi #PahlaviFamily #IranRegimeProtest #YouthProtestsIran #PoliticalUnrestIran #MiddleEastPolitics #IranBreakingNews #DonaldTrump #US
~ED.108~HT.408~