लंका का सम्राट रावण सिर्फ एक राक्षस नहीं था, वह महाज्ञानी, विद्वान और अपार शक्तियों का धनी था। लेकिन उसके अहंकार ने उसे विनाश के रास्ते परला खड़ा किया। कहते हैं कि अगर रावण कुछ साल और जीवित रहता, तो वह 7 ऐसे काम पूरे कर देता जिनसे आज की दुनिया पूरी तरह बदल जाती।