Aparna Yadav Divorce News: अपर्णा यादव एक ऐसा नाम है, जो उत्तर प्रदेश की राजनीति, सत्ता और विवादों के बीच लगातार चर्चा में बना रहता है। कभी समाजवादी पार्टी से जुड़ाव, कभी भाजपा में एंट्री, तो कभी परिवार और निजी जीवन से जुड़े विवाद। अब पति प्रतीक यादव के तलाक वाले ऐलान के बाद अपर्णा यादव एक बार फिर सुर्खियों के केंद्र में हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अपर्णा यादव हैं कौन, उनकी पृष्ठभूमि क्या है और वह मुलायम सिंह यादव के परिवार का हिस्सा कैसे बनीं।
#aparnayadavdivorce #pratikyadav #akhileshyadav #samajwadiparty #upnews #breakingnews
#aparnayadav #upnews #bjp #mulayamsinghyadav