मुंबई, महाराष्ट्र: क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘कोहरा’ में लीड किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मोना सिंह, एक्टर बरुन सोबती, एक्टर रणविजय सिंह और डायरेक्टर एंड स्क्रीनराइटर सुदीप शर्मा ने IANS के साथ खास बातचीत की और सीरीज से एक्सपीरियंस को शेयर किया। सुदीप शर्मा ने सीरीज में कलाकारों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि, “हम वाकई खुशनसीब हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए ऐसे आर्टिस्ट मिले, जो बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं।” सीरीज की कहानी में ह्यूमर को लेकर भी डायरेक्टर सुदीप ने एक दिलचस्प किस्सा शेयकर किया। वहीं कास्ट में शामिल मोना सिंह, बरुन सोबती और रणविजय सिंह ने बताया कि इस सीरीज का हिस्सा बनना उनके लिए कितना लर्निंग एक्सपीरियंस रहा और ‘कोहरा’ में निभाए गए उनके किरदार उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को किस हद तक रिफ्लेक्ट करते हैं।
#Kohraa #KohraaSeries #MonaSingh #BarunSobti #RanvijaySingh #SudipSharma #IndianWebSeries #CrimeThriller #HindiSeries #OTTIndia #NetflixIndia #WebSeriesInterview #IndianCinema #ThrillerDrama #CrimeDrama #SeriesTalk #CastInterview #DirectorSpeak #BehindTheScenes #OTTContent #IndianStorytelling #ShowBuzz #IANS