मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में छात्रों को स्कूल जाने के लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डालना पड़ रहा है। क्योंकि स्कूल पहुंचने की राह में उर्मिल बांध बाढ़ के पानी से उन्हें गुजरना होता है। भारी बारिश के बाद बांध से पानी छोड़ा गया और पूरे क्षेत्र में पानी भर गया है। स्कूल जाने के लिए क्षेत्र के सभी बच्चों को इस पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वीडियो में अनेकों स्कूल के बच्चे दिख रहे हैं, जिनमें से कुछ ने कपड़े पहने हुए है और कुछ बिना कपड़े के इस रास्ते को पार करते है।