केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चंडीगढ़ में रीजनल एडिटर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। इसको लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंक के खिलाफ लड़ने को लेकर गंभीर है तो हम आतंक को मिटाने के लिए उनकी मदद को तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान ऐसा देश है जो स्वतंत्रता सेनानियों व आतंकियों में अंतर भूल चुका है।