[Hindi] Amazing Benefits of clove tea । लौंग की चाय पीने के 7 अद्भुत फायदे

Views 303

,1- अगर मसूड़ों और दांतों में दर्द हो तो गरम लौंग की चाय से कुल्लो करें। इससे मुंह में जमे बैक्टींरिया का खात्मा होगा और झट से आराम मिलेगा।
2- सीने में जकड़न या साइनस की समस्या में आप 1 कप गरम लौंग की चाय को सुबह पी सकते हैं। इससे कफ साफ होता है तथा शरीर गर्म होता है।
3- लौंग की चाय में मैगनीशियम और विटामिन ई और विटामिन के होते हैं, जो कि बैक्टीरियल इंफेक्शन से राहत दिलाते हैं। इसको पीने से शरीर का तापमान कम होता है तथा इम्यूटनिटी बढ़ती है।
4- लंच या डिनर के पहले 1 कप लौंग की चाय पीने से शरीर में खून का फ्लो अच्छा होता है तथा मुंह में लार बनने लगती है जो कि खाने को हजम करने में सहायक होती है। यह एसिडिटी और पेट के दर्द से भी आराम दिलाता है।
5- लौंग की चाय में ंदजप पदसिंउउंजवतल कम्पाउंड होता है, जो शरीर से परजीवी को हटाने का काम करता है। इससे पेट दर्द तथा डायरिया ठीक होता है।
6- अगर आपको गठिया से जुड़ा दर्द है तो लौंग की चाय से आराम मिल सकता है। लौंग काफी पावर फुल होती है इसलिये दर्द वाले स्थान पर लौंग की चाय के पानी से दिन में 2 या 3 बार 20 मिनट के लिये सिकाई कर सकते हैं। इससे जोड़ों का दर्द, सूजन और लिगामेंट इंजुरी में लाभ मिलेगा।
7- यह आपको कई तरह की स्किन इंफेक्शन से राहत दिलाएगा। लौंग की चाय में ऐसा तेल पाया जाता है जो शरीर से टॉक्सिन निकालता है। अगर इसे किसी घाव पर ऊपर से लगाया जाए तो वह जल्दी ठीक हो जाता है। यह फंगल इंफेक्शरन तथा दाद से भी छुटकारा दिलाता है।

Grind 1 teaspoon cloves. Then put the powder in 1 cup water and boil for 5-10 minutes. When it starts to boil, then cook for a few minutes to a half teaspoon tea powder mixed. Cool drink of water by filtering Hlco again. You can also Refrijiretr of Stoker.
What are its advantages.
1- gums and teeth pointed relieve pain - the pain in the gums and teeth of hot tea with cloves to Kullo. Baktinria forthwith frozen in the mouth and the rest will be eliminated.
2. Relieve the sinus Infekshrn - chest tightness or sinus problem cloves in 1 cup of hot tea can drink in the morning. It is clear phlegm and the body is warm.
3. Fever routed - clove tea contain magnesium and vitamin E, and vitamin, which would bring relief from the bacterial infection. This drink is lower than body temperature and increases Imutniti.
It also can relieve acidity and stomach pain.
5- kills intestinal parasites - Ndjp Pdsinuunjwatl clove tea compound, which works to remove parasites from the body. It is abdominal pain and diarrhea.
6- arthritis pain - the pain associated with arthritis, if you can get the rest of clove tea. Clove is full of power because of the pain of clove tea at 2 or 3 times a day with water for 20 minutes can Sikai. This joint pain, swelling and ligament injury will benefit.
7- relieve skin from infection - it will give you relief from various skin infections. It is also found in tea, clove oil removes toxins from the body. When applied to a wound it up if he gets well soon. It also relieves fungal Infekshrn and shingles.
------------------------------------------------------------------------------------
Our Youtube Channel Link : https://www.youtube.com/channel/UC64zXqoVtEp3glUDS62k16A
-------------------------------------------------------------------------------------

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS