ओडिशा के कालाहांडी में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां लोगों की ओर से मदद नहीं मिलने के बाद एक मां को उसकी तीन विधवा बेटियों ने कंधा दिया। कालाहांडी के गोलामुंडा ब्लॉक के डोकरीपाडा गांव में शुक्रवार रात को 80 साल की विधवा महिला कनक सत्यापथी की मौत हो गई। जिसके बाद कथित तौर पर महिला की चार बेटियों ने मां के अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय लोगों से कंधा देने की अपील की, लेकिन इनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया