नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद के तहत बिहार के दरभंगा में सीपीआई (माले) के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दिया और प्रदर्शन करने लगे। सपा ने भी लखनऊ में ट्रेन रोककर नारेबाजी की। जबकि कोलकाता में 12 घंटे का बंद है। वहीं जदयू ने अपनी राष्ट्रीय के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नोटबंदी का समर्थन किए जाने पर निर्णय लिया है। तृणमूल कांग्रेस ने भी नोटबंदी के खिलाफ वाम दलों द्वारा सोमवार 28 नवंबर को बुलाई गई 12 घंटे की हड़ताल का विरोध किया। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से बयान आया है कि वह भारत बंद नहीं कर रही, बल्कि नोटबंदी का विरोध कर रही है।