यूपी के बरेली में चेहलुम का जुलूस पर एक मकान का छज्जा गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ये घटना शेरगढ़ थानाक्षेत्र के बैरमनगर गांव में चेहलुम का जुलूस व ताजिया मेला देखने के दौरान घटी। दरअसल बुधवार को शाम करीब पांच बजे जुलूस को देखने के लिए मेला स्थल के पास मोबीन खां की छत पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ चढ़ गई। लेकिन ज्यादा भार होने के कारण छज्जा अचानक से गिर गया और जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं कई लोग छत से नीचे गिर गए। बाद में पुलिस, पीएसी व ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के अस्पताल भिजवाया।