एएमयू मे डिपार्टमेंट ऑफ मॉडर्न इंडियन लैग्वेज के चेयरमैन प्रो. डी. मूर्ति की मेडिकल कॉलेज मे सोमवार को हुई मौत पर जांच बैठ गई है। जिंदगी व मौत से जूझ रहे प्रोफेसर को कई घंटे बाद भी एंबुलेस नही मिल पाई थी। एएमयू के प्रवक्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। जो लोग भी प्रोफेसर मूर्ति की मौत के लिए जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर असलम का कहना है कि प्रोफेसर मूर्ति की आंत में कैंसर था। सर्जरी करने के बाद उनकी हालत खराब हो गई और उन्हें द्ल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मूर्ति के दोस्त मस्तान का कहना है कि इलाज में पूरी तरह लापरवाही बरती गई। डाक्टरों और अस्पताल के बीच तालमेल की कमी थी। समय पर एंबुलेंस न मिलने की वजह से प्रोफेसर मूर्ति की जान चली गई।