बरेली के डीएम का आदेश, काम नहीं तो वेतन नहीं

Dainik Jagran 2016-12-01

Views 255

बरेली के डीएम पंकज कुमार ने अपने अथाह अधिकारों का नमूना पेश करते हुए एसएसपी समेत 176 अफसरों का वेतन रोक दिया है। इस बड़े आदेश से जबर्दस्त खलबली मची है। ज्यादातर छोटे व बड़े अफसर खुद तो बहुत से कारिंदों को वेतन की बाधा दूर करने के लिए दिनभर कलेक्ट्रेट के चक्कर लगवाते रहे। कोषागार में तनातनी का माहौल रहा। वेतन रोके जाने से पुलिस अफसर गुस्से में हैं। डीएम ने यह कदम शिकायतें लम्बित होने पर उठाया है। दो टूक कहा है, जब तक शिकायतें नहीं निपटती वह अपना वेतन भी आहरित नहीं कराएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS