फिल्म 'दंगल' से 'एंग्री' हुए गीता के रियल कोच

Dainik Jagran 2016-12-29

Views 1

आमिर खान की फिल्म दंगल रोज सफलता के डंके बजा रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद चार दिनों में ही 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। इसमें देश और विदेश दोनों का कारोबार शामिल है। यह फिल्म रेसलर गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट की जीवनी पर आधारित है। फिल्म में एक सीक्वंस है कि गीता जब फाइनल खेलने जा रही होती हैं तो उनके कोच ने साजिश रचकर उनके पिता महावीर फोगाट को एक कमरे में बंद करा दिया। लेकिन गीता फोगाट के रियल लाइफ कोच प्यारा राम सोंढी इससे नाराज हैं। उनका कहना है कि फिल्म को मसालेदार बनाने के लिए यह सब डाल दिया गया लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS