पंजाब पुलिस को लुधियाना में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां चेकिंग के दौरान एक कार से 14 किलो सोना बरामद किया है। फिलहाल पुलिस कार सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग के निर्देश में राज्य भर में तमाम महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस नाके लगाकर संदिग्धों व्यक्ति और गाड़ियों की तलाशी ले रही है। इसी चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से 14 किलो सोने का ये खैप बरामद किया है।