Rohit Sharma finally gets an appreciation from Anushka Sharma. Anushka replied to Rohit Sharma's tweet in which he congratulated the newly married couple Virat Kohli and Anushka Sharma a happy married life ahead. Rohit in his tweet said that he will provide some tips to Virat Kohli, how to become a perfect husband on the other hand he suggested Anushka Sharma to continue with her surname Sharma. Over this finally he gets reply and congratulations message from Anushka Sharma. Know story in detail, here in this video.
रोहित शर्मा ने बीते दिनों अपने साथी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी पर बधाई दी थी, जिसके बाद अब अनुष्का ने रोहित के ट्वीट का जवाब दिया है. अनुष्का ने ट्वीट कर पहले तो रोहित को धन्यवाद दिया और फिर खुद ही रोहित को बधाई भी दी. रोहित ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा जिसके बाद से उन्हें बधाईयाँ मिलनी शुरू हो गई. जहाँ पहले उन्होंने विराट - अनुष्का को बधाई दी वहीं अब अनुष्का ने उन्हें उनके खेल पर बधाई दी है.