Vote counting is underway for the results of the high voltage Gujarat election which has become a prestige battle between the six-term incumbent BJP and the Congress which hasn't seen power in the state for 22 years. According to trends, BJP can win in the Gujarat elections. But in the Gujarat and Himachal Pradesh elections, hoping for a big win, party chief Amit Shah's in tension during the counting. In the initial trends, the Congress had left the BJP behind. Watch this video for more details.
रुझानों के मुताबिक गुजरात चुनाव में बीजेपी जीत सकती है. जीत के लिए वैसे तो पार्टी ने पूरा जोर लगाया है| केंद्रीय मंत्रियों के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गुजरात में प्रचार किया तो वहीं यूपी नगर निगम चुनावों में विजेता मेयरों ने भी बीजेपी के लिए प्रचार किया | लेकिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीद लगाए बैठे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की धड़कनें काउंटिंग के वक्त काफी तेज हो गईं। शुरुआती रुझानों में एक समय कांग्रेस ने बीजेपी पर काफी देर तक बढ़त बनाए रखी। देखें वीडियो |