जमशेदपुर में रंगीन चिड़ियों की एक बदरंग दुनिया भी है। यहां के प्रमुख इलाके साकची में चिड़ियों को कैद कर उसे बेचा जाता है। यह सब यहां के साकची थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर होता है। पक्षियों को कहां से लाया जाता है इसकी जानकारी कोई इनसे पूछने वाला नहीं है।