गोरखपुर में पिछले कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार दोपहर हुई बारिश से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। सड़कों पर स्कूली बच्चों से लेकर बड़े तक बिना छाता रिमझिम फुहारों का आनन्द लेते नज़र आए। हालांकि कुछ इलाकों में सड़क पर पानी भर जाने से थोड़ी देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।