After defeating South Africa in the third ODI played in Cape Town, Chouur will be discussing even if the captain Virat Kohli. But in this match, Dhoni may also be called 'captain of the advice'. On one side in the field where Kohli was running South African players. Standing behind the wicket, Dhoni was giving some suggestions to the Indian bowlers who were in the khati native language. Some such recommendations of Dhoni in the field have been recorded in stump mike.
केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद चहुओर चर्चा भले ही कप्तान विराट कोहली की रही. लेकिन इस मैच में 'सलाहों का कप्तान' धोनी को भी कहा जा सकता है.,,मैदान में एक तरफ जहां कोहली दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को दौड़ा रहे थे. वहीं विकेट के पीछे खड़े धोनी भारतीय गेंदबाज़ों को कुछ ऐसी सलाहें दे रहे थे, जो खाटी देसी भाषा में थीं.,,मैदान में धोनी की दी ऐसी ही कुछ सलाहें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई हैं.