India Vs SA 1st T20: Suresh Raina gets emotional , Know why | वनइंडिया हिंदी

Views 11

Suresh Raina said that his morale was "down" when he was dropped, but he picked himself up soon after in a bid to return to the international squad. Raina put down his failing of a yo-yo test - during New Zealand's tour of India - to too much game time at that point.

सुरेश रैना अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में शामिल नहीं किये जाने से आहत हैं. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम से बाहर किये जाने के कारण काफी ‘आहत' हुए थे लेकिन अब फिर से वापसी के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में आगामी टी20 सीरीज में इस मौके का पूरा फायदा उठाने को तैयार हैं., ,रैना ने कहा, मैं दुखी हो गया था क्योंकि अच्छा करने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया. लेकिन अब मैंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और मैं फिट महसूस कर रहा हूं. इतने महीनों की कड़ी ट्रेनिंग के दौरान मेरी भारत के लिये खेलने की इच्छा और मजबूत ही हुई है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS