SBI will not run checks of 5 banks from March 31. A Subi has said that they will no longer be forwarded to this final date. The date of this work has been raised by the bank three times. Firstly SBI gave time till 30 September. After this, the time limit was extended to December 31. However, given the hassle of the customers, it was turned down on 31 March.
एसबीआई में 31 मार्च से 5 बैंकों के चैक नहीं चलेंगे ।ए सबीआई ने कहा है कि वो अब इस अंतिम तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा । इस काम की तारीख बैंक तीन बार बढ़ा चुका है. सबसे पहले एसबीआई ने 30 सितंबर तक का समय दिया था. इसके बाद इस समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था. हालांकि ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए इसे 31 मार्च कर दिया गया था.