Yuvraj Singh dropped from Playing 11, Twitter reacts on Yuvi's career. In IPL, there has been a lot of trouble for Yuvraj Singh. Punjab have included Manoj Tiwary and Chris Gayle in the final eleven. Yuvraj Singh dropped from Playing 11 againt Hyderabad . Watch what how fans reacts on Yuvi's career.
इंडियन प्रीमियर लीग में युवराज सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में जगह नहीं दी गई। युवराज ने इस टूर्नामेंट में अब तक पंजाब की ओर से सभी मैच खेले थे। ये पहला मैच है जन पंजाब की तरफ से युवराज नही खेले |देखें इस मामले पर क्या कह रहे हैं फैंस |