बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य पद के 20 सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी हाईकोर्ट के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीसी कांडपाल ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में क्रमवार निर्वाचित घोषित नामों की जानकारी दी।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-uttarakhand-bar-council-announces-election-of-20-members-1938964.html