उरई के कालपी स्टैंड के पास कचहरी के गेट नंबर-2 के बाहर लगी भीषड़ आग से कई वाहन जल कर राख हो गए। आग बिजली के ट्रांसफार्मर में धमाका होने से आग। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे मेहनत के बाद बुझाई। शहर की मेन रोड पर आग से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप रहा।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-cracked-transformer-outside-the-armory-in-orai-many-vehicles-from-the-fire-1944124.html