IPL 2018 : Jos Buttler equals Virender Sehwag's IPL FIFTY Record | वनइंडिया हिंदी

Views 27

Jos Buttler, England's Wicket-keeper Batsman equals Virender Sehwag's IPL FIFTY Record. Jos Buttler Played a brilliant inning of 94 runs off 52 balls against Mumbai Indians. Buttler smashed five sixes and 9 fours. Buttler consecutively smashed five IPL fifty in a row. Virender Sehwag had record of hitting five IPL fifty in a row earlier.

जोस बटलर ने वीरेंद्र सहवाग की भी बराबरी की. दरअसल, सहवाग के नाम आईपीएल में लगातार पांच अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. जोस बटलर ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जड़कर वीरू के इस रिकॉर्ड की बराबरी की. बटलर ने इस आईपीएल में सबसे पहला अर्धशतक दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ लगाया था. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी बटलर का बल्ला खूब चला और 51 रन ठोंक दिए. अगले मैच में भी पंजाब के ही खिलाफ जोस बटलर ने 82 रनों की विजयी पारी खेली. फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 95 रनों की पारी आई और आज एक बार फिर जोस बटलर ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक ठोंका.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS