एक दर्जन से ज्यादा हिंदी फिल्में कर चुकी जैकलीन को अभी भी हिंदी बोलनी नहीं आती और इस कारण वह अक्सर लोगों के सामने शर्मिंदा होती हैं। हाल ही में वह तब शर्मिंदा हुई जब रेस 3 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनसे हिंदी में सवाल किया गया और वह समझ नहीं पाईं। जैकलीन की परेशानी देख सलमान ने उनकी टांग खींचते हुए कहा कि जैकलीन ने हिंदी में सवाल करते हुए शर्म नहीं आती। हालांकि इस पर मीडियाकर्मी ने भी फिरकी लेते हुए कहा कि जैकलीन को हिंदी फिल्मों में काम करते हुए हिंदी नहीं आती और मुझे अंग्रेजी नहीं आती। खुद के लिए ऐसे मजाक सुनकर जैकलीन का चेहरा उतर गया और वह कुछ भी न बोल सकीं। हालांकि जैकलीन का उतरा चेहरा देख सलमान ने मोर्चा संभाला
https://www.livehindustan.com/entertainment/story-salman-khan-trolled-jacqueline-for-hindi-during-race-3-press-conference-1960425.html