Ravichandran Ashwin seems Quiet Unhappy with Yuvraj Singh. It was fifth ball of 15 overs and Kieron Pollard hits a boundary on the ball of marcus Stoinis. But, Yuvraj singh was fielding at third man just near the boundary. Yuvraj Singh failed to stop and Ashwin became very furious with yuvi paji.
15 ओवर की पांचवीं गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने मार्कस स्टोइनिस को एक चौका मारा. ये धीमी गति की गेंद थी, पोलार्ड लॉन्ग ऑफ पर मारना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बैट का बाहिरी किनारा लिया और थर्ड मैन की तरफ गया. युवराज सिंह के पास मौका था चौका बचाने के लिए. लेकिन, नाकामयाब रहे. इसके बाद कप्तान आर अश्विन का चेहरा देखने लायक था. अश्विन युवराज सिंह से बहुत ही नाखुश दिखे. चूँकि, वो जानते थे कि पोलार्ड का हर रन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुशिकलें खड़ी कर रहा है. वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने भी खराब गेंदबाजी का मुजाहिरा प्रदर्शन किया. लिहाजा, बहित महंगे साबित हुए.