11th season of the Indian Premier League, Watson made 438 runs, including six wickets as well, including one century and one half-century. Watson thanked MS Dhoni for his performance.Canney Supercans made the breakthrough in the playoffs.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में वॉटसन ने 438 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट भी झटके, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है. वॉटसन ने अपने इस प्रदर्शन के लिए एम एस धोनी को शुक्रिया किया है.चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई.